November 17, 2025

आठ जनवरी को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, ये बैंक नहीं होंगे शामिल

पटना। यह खबर आपके लिए है। क्योंकि केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में एसबीआई और निजी बैंक को छोड़कर अन्य बैंककर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने वाले हैं। देशभर के बैंककर्मी आठ जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि एसबीआई और निजी बैंकों के स्टाफ एसोसिएशन ने खुद को हड़ताल से अलग रखा है। दूसरी तरफ ग्रामीण बैंक भी हड़ताल में शामिल होंगे। इस हड़ताल में कई बैंकों के संगठन भी हिस्सा ले रहे हैं।
बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के उप महासचिव संजय तिवारी ने बताया कि देशभर के बैंककर्मियों ने हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली है। हड़ताल का मुख्य कारण बैंकिंग सुधार के नाम पर बैंकों के विलय का विरोध है। इसके अलावा उनका संघ वेतन पुनरीक्षण एवं संबंधित मुद्दों को शीघ्र लागू करने, बैंकों में पर्याप्त स्टाफ की बहाली करने, बैंकों के एनपीए ऋणों की सख्ती से वसूली करने जैसी मांगें कर रहा है। देशभर के ग्रामीण बैंकों के साथ-साथ उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के आठ हजार कर्मी भी आठ जनवरी की हड़ताल में शामिल होंगे। वहीं आल इंडिया ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीण बैंक की 34 फीसद पूंजी के विनिवेश के प्रस्ताव का विरोध तथा पर्याप्त पूंजीगत सहयोग की मांग है। बता दें कि श्रम विरोधी नीति के आरोप में केंद्रीय श्रमिक संगठन ने आठ जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया है।

You may have missed