January 26, 2026

PATNA : आई-20 कार से घूम कर एटीएम काटकर उड़ाते थे लाखों रुपए, अब दोनों हैं पुलिस गिरफ्त में

पटना। पटना में एटीएम में सेंध लगाने की पूरी तैयारी थी। लेकिन गार्ड की मुस्तैदी और तत्परता के कारण अपराधी वारदात को अंजाम देने असफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के अतिव्यस्त एग्जीबिशन रोड स्थित यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम पर अपराधियों की पैनी नजर थी। बुधवार की रात में एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात था। सिक्योरिटी गार्ड सूरज कुमार सिन्हा थोड़ी देर के लिए एटीएम के पास नहीं था। वह वॉशरूम गया था। इसी बीच एक आई-20 कार एटीएम के बाहर आकर रूकती है। आसपास सन्नाटा देखकर कार से दो युवक उतरते हैं और एक साथ एटीएम के अंदर दाखिल होते हैं। मशीन के सामने आते ही दोनों अपने चेहरे को गमछे से ढक लेते हैं। दोनों सिर पर कैप पहन रखा था। इसके बाद मशीन काटने का औजार निकालते हैं और फिर अपने काम को अंजाम देने में जुट जाते हैं। इस दौरान चंद मिनटों में गार्ड सूरज वापस एटीएम के बाहर आया। उसने अपराधियों की हर हरकत को अपनी आंखों से देख लिया। इसके बाद उसने सूझबूझ के साथ काम लेते हुए सबसे पहले एटीएम के शटर को बाहर से गिरा दिया और उसे लॉक कर दिया। इसके बाद उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुन एटीएम के अंदर मौजूद अपराधी घबरा गए। वो भागना चाहते थे, लेकिन भागने के लिए कोई रास्ता उनके पास नहीं था।

मामले की जानकारी मिलने के बाद गांधी मैदान थाना के सब इंस्पेक्टर साजिद हुसैन खान मौके पर पहुंच दोनों अपराधियों को अपनी गिरफ्त में लिया। इस तरह गार्ड की तत्परता से एटीएम में रखे 9 लाख रूपये कैश लूटने से बच गए। पुलिस के अनुसार, एक अपराधी का नाम निकेश कुमार उर्फ मनीष कुमार और दूसरे का नाम नारायण कुमार उर्फ रॉकी है। ये दोनों नवादा जिले के हिसुआ के रहने वाला है। गांधी मैदान थाना में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने मिलकर पटना के कई एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे रूपयों की चोरी की है। इनके क्रिमिनल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है।
इधर, बैंक के चीफ ब्रांच मैनेजर भानू प्रताप सिंह के अनुसार उस वक्त एटीएम में 9 लाख रुपया कैश रखा था, जो सिक्योरिटी गार्ड सूरज की तत्परता की वजह से अपराधियों के हाथ नहीं लगा।

You may have missed