आईएससीई के कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित, पटना के अर्णव मिश्रा को मिले 98.6% अंक

पटना। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड ने इंडियन सर्टिफिकेट आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईएससीई) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) कक्षा 12वीं के परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा कर दी है। इसमें एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है। सीआईएससीई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ू्रपर रिजल्ट की घोषणा जारी की है।
पटना में 10वीं में डान बास्को के छात्र अर्णव मिश्रा को 98.6 फीसद अंक मिला है, वहीं कामर्स में डान बास्को के आकर्षण काबरा को 97.75 फीसद अंक, तो संत अलबर्ट हाई स्कूल के सम्यक ज्ञान को भी 98.4 फीसद, जबकि पटना के कंकड़बाग स्थित लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल का रिजल्ट 100% हुआ है, स्कूल के सभी बच्चे पास कर गए हैं।
घर बैठे पाएं अपनी मार्कशीट
घर बैठे अपनी मार्कशीट पाने के लिए आप डिजी लॉकर को डाउनलोड कर लें। इसके जरिए आप अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं। यह डिजिटली साइन किए हुए डॉक्युमेंट्स रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे में उपलब्ध हो जाएंगे। इसी तरह से 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को उनका माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर के जरिए मिल जाएगा।
