PATNA : अल्टो कार में लदे 11 कार्टून विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, दीदारगंज से मसौढ़ी ले जाया जा रहा था
फतुहा। सोमवार को दोपहर पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के कोल्हर पुल के समीप फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर पुलिस ने अल्टो कार में लदे 11 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। मौके से पुलिस ने कार को जब्त करते हुए कार पर सवार दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, साथ ही एक वाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर वैशाली जिले के रुस्तमपुर निवासी गौतम महतो तथा कच्ची दरगाह के आलमपुर निवासी राजा कुमार है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, कार में विदेशी शराब को बिछावन से ढ़ककर ले जाया जा रहा था। उनके अनुसार तस्करों के पास से 50 हजार रुपए नकद भी बरामद किया गया है। 11 कार्टून में 132 बोतल शराब थी, जिसकी अनुमानित कीमत बाजार में 99 हजार बतायी जा रही है। सभी शराब विदेशी कंपनी के निर्मित है।
वहीं गिरफ्तार तस्करों के मुताबिक, इस शराब की खेप को दीदारगंज के नत्थाचक से मसौढ़ी ले जाया जा रहा था और वहीं एक धंधेबाज को डिलेवरी देनी थी। बताया जाता है कि थाने की एक पुलिसकर्मी फोरलेन होते हुए पटना से आ रहे थे तभी उनकी नजर दनियावां राजमार्ग में प्रवेश करते संदिग्ध परिस्थिति में एक कार व आगे आगे चल रहे एक बाइक को पड़ा। उन्होंने तत्काल थाने को सूचना दी। इसके बाद थाने की पुलिस ने कोल्हरपुल के समीप कार की घेराबंदी कर पकड़ लिया। हालांकि बाइक सवार धंधेबाज बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गए। पुलिस इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है।


