December 8, 2025

अर्जित ने महावीर मंदिर के ढलाई निर्माण में कार सेवा देकर ढलाई प्रारंभ करवाया

भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि भागलपुर विधानसभा में हर तरह की सेवा कार्य करने हेतु वे कृत संकल्पित है और इस तरह का सेवा कार्य करने में उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती है। इसी सेवा कार्य को करने के कारवां को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मंगलवार को नाथनगर स्थित तुलसी मिश्रा लेन में निर्माणाधीन श्री श्री 108 महावीर मंदिर के ढलाई कार्य का शुभारंभ किया, जिसमें खूद अर्जित चौबे ने कार सेवा देकर ढलाई कार्य का आरंभ किया।
इस मौके पर अर्जित चौबे ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में 2001 में आज के ही दिन मंदिर का शिलान्यास किया गया था, उन्हें खुशी है कि आज उनके हाथों इस मंदिर का ढलाई कार्य को पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द इस मंदिर का भव्य निर्माण होगा और इस मंदिर के नीचे स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे,साथ ही साथ यहां पर उन्होंने स्वास्थ्य संवर्धन के सभी संसाधनों को व्यवस्था करने-कराने का वचन दिया।

You may have missed