December 7, 2025

अर्जित चौबे ने 23वें दिन भी प्रधानमंत्री का पत्र बांटा

भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि शुक्रवार को उनके नेतृत्व और नीरज चौधरी के संयोजन में सुबह भागलपुर विधानसभा के विजयमित्रा मंडल के वार्ड संख्या-23 में 23वें दिन सीसी मुखर्जी रोड के शनि मंदिर से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत कर हनुमान नगर, कॉपरेटिव बैंक के निकट कॉलोनियों में इस जनसपंर्क अभियान को चलाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों को बताया, साथ ही जनता जनार्दन के नाम प्रेषित प्रधानमंत्री के पत्र को अर्जित चौबे ने अपने सहयोगियों के साथ डाकिया बनकर पहुंचाया।
मौके पर इस अभियान को संबोधित करते हुए अर्जित शाश्वत चौबे ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए इसे देश का स्वर्णकाल बताया और कहा कि प्रधानमंत्री की हर नीति व योजना में देश का सुनहरा भविष्य समाहित है। उन्होंने लगभग 200 घरों में संपर्क कर प्रधानमंत्री के पत्रक का वितरण किया।

You may have missed