अर्जित चौबे के नेतृत्व में 500 लोगों के बीच बांटा गया पीएम मोदी का पत्र

भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने सोमवार को भागलपुर विधानसभा के ईश्वरनगर मंडल के कमनगर कॉलोनी के सरयू देवी शक्ति केन्द्र से जनसंपर्क सह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र वितरण अभियान शुरू किया, जो मानिकपुर होते हुए मोहदीनगर लेन, मोहदीनगर सेवा बस्ती ,काली स्थान पर समाप्ति हुआ। इस अभियान के माध्यम से वे सप्तऋषियों के साथ घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र बांटा साथ ही केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री द्वारा उल्लेखनीय कार्यों का विवरण पत्रिका को जन-जन तक ले जाने के उद्देश्य से इस अभियान की बूथों पर सप्तऋषियों के साथ पत्र को बांटा।
मौके पर मौजूद अर्जित चौबे ने बताया कि सोमवार को उनके नेतृव में भागलपुर विधानसभा के ईश्वरनगर मंडल के अध्यक्ष शशि मोदी की अध्यक्षता एवं मंडल महामंत्री आशीष पांडे के संयोजन में कमल नगर स्थित कॉलोनी गेट से वार्ड 50 एवं 51 में पीएम मोदी का पत्र एवं उनकी सरकार के दूसरे सत्र के एक वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धि पत्रक बांटने का संदेश दिया गया। अर्जित ने मानिकपुर चौक होते हुए आदर्श नगर शक्ति केंद्र के स्थित काली मंदिर से वार्ड संख्या 50 एवं 51 में सघन जनसंपर्क चलाकर पत्रक बांटा और 1 वर्ष की उपलब्धियों को बताया और लगभग 200 घरों में संपर्क कर उन्होंने पत्रक वितरण कार्य जारी रखा।
