अर्जित चौबे के नेतृत्व में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, चाइनीज सामानों के संपूर्ण बहिष्कार की अपील
भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश यादव की अध्यक्षता में भागलपुर विधानसभा के ईश्वरनगर मंडल के आदर्शनगर स्थित सकरुल्लाचक स्थित काली मंदिर परिसर में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों से चाइनीज एप्स और चाइनीज सामानों के संपूर्ण बहिष्कार की अपील करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इसके लिए हर घरों और मोहल्ले स्तर पर, चौक-चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सजग करते हुए चाइनीज सामान व वस्तुओं को लेने हेतु मना करने की अपील किये जाएं।
वहीं अर्जित चौबे ने कहा कि अब समय आ गया है कि हर हाल में हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि अब हम किसी भी रूप में सहेंगे नहीं, क्योंकि हमारी सहनशीलता को दुश्मन कायरता समझ रहा है। उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर यदि आंख दिखाता है, तो अब उनकी आंखें निकाल लेने का समय है। पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को उन्होंने कोटि-कोटि सादर नमन किया और कहा कि इन वीर सपूतों का बलिदान देश हमेशा याद रखेगा। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता नरेश यादव, ईश्वर नगर मंडल अध्यक्ष शशी मोदी, चंदन पांडे, बिंदेश्वरी साह, घनश्याम पाल, रीता गुप्ता, कामेश्वरी प्रसाद पम्मी, संजय हरि, मनोज हरि, गोलन सिन्हा, रंजीत सिन्हा, अभिषेक पिंटू ,चंदन चंद्रवंशी, बबन मिश्रा आदि उपस्थित थे।


