December 11, 2025

अर्जित के विशेष पहल पर भागलपुर आया 50 आक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन

भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि केंद्र द्वारा बिहार सरकार को 750 आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश को दो हजार और आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके विशेष आग्रह पर बिहार सरकार ने 50 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भागलपुर सदर अस्पताल को सौंपा है, इससे लोगों में काफी उत्साह है। अर्जित ने कहा कि आॅक्सीजन कंसंट्रेटर आ जाने से आॅक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आॅक्सीजन कंसंट्रेटर स्वचालित आॅक्सीजन निर्माण करती है और आॅक्सीजन मरीजों को पहुंचाया जाता है। एक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर से एक साथ दो मरीजों को आॅक्सीजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही और 50 आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर भागलपुर भेजने की मांग उन्होंने की है। इसके लिए अर्जित ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को धन्यवाद दिया है। साथ ही अर्जित ऐक्युस्टर कंपनी के निदेशक अमित भटनागर द्वारा आईसीएमआर अप्रूव्ड डिजिटल हेल्थ चेकउप कार्य लबाइक द्वारा प्रारम्भ कराने में लगे हुए हैं, जिसमें भागलपुर के हर मोहल्ले के हर व्यक्ति का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा और सभी का 56 प्रकार का ब्लड टेस्ट नि:शुल्क किया जाएगा।
इस पर भाजपा नेता देवकुमार पांडे, सज्जन अवस्थी, शरद वाजपेयी, अभय घोष सोनू, अनूप लाल साह, सुरेंद्र पाठक, चंदन ठाकुर, सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास, नरेश यादव, संजय भट्ट, अमरदीप साह आदि ने खुशी जाहिर किया है।

You may have missed