November 12, 2025

अरुण मांझी का दावा : हमारी जीत तय, लड़ाई सिर्फ जीत का अंतर बढ़ाने की

फुलवारी शरीफ। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना की हॉट सीट फुलवारी सुरक्षित पर सबकी निगाहें टिकी है। सीएम नीतीश कुमार के साथ ही माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने ताबड़तोड़ कई सभाएं व कई दिनों तक कैंपेन चलाकर मुकाबले को रंग में ला दिया है। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अरुण कुमार मांझी ने समर्थकों के साथ कुरथौल पंचायत के पकड़ी, हुलुकपुर, छतना, पिपरा, परसा सहित आसपास के दर्जनों इलाके में भ्रमण कर मतदाताओं को विपक्ष के लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए भारी बहुमत से अपनी जीत सुनिश्चित कराने का आह्वान किया। इस दौरान प्रत्याशी अरुण मांझी ने कहा कि पहले वाले राज में अपहरण उद्योग चलता था और आज विपक्ष के नेता भी रोजगार देने और विकास की बात करने लगे हैं, जो सबसे बड़ा बदलाव है और इसका सारा श्रेय सीएम नीतीश कुमार को जाता है। पहले लोग डर के पलायन कर जाते थे और आज बिहार के विकास की चर्चा पूरा देश और दूसरे राज्य अनुसरण करते है। फुलवारी से एनडीए प्रत्याशी अरुण मांझी ने दावा किया कि उनकी जीत तय और इतना ही नहीं अब तो लड़ाई जीत का अंतर बढ़ाने की हो रही है।

You may have missed