अरवल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमले की मदन मोहन ने की कड़ी निंदा
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने 16 मार्च को अरवल जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा पर अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से अरवल में जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। हमला में श्री शर्मा का सिर फूट गया है तथा उनका इलाज सदर अस्पताल अरवल में चल रहा है। अरवल जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. धनंजय शर्मा अरवल पहुंच कर कामेश्वर शर्मा के इलाज की देख-रेख कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने राज्य सरकार से इस कांड में शामिल अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कुमार ने भी श्री शर्मा पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है।


