January 24, 2026

अमित शाह की वर्चुअल रैली की बदली तिथि, 9 के बजाय अब इन दिन करेंगे रैली

पटना। भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली की तारीख बदल गई है। शाह 9 जून के बजाय अब 7 जून को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली करेंगे और उत्तर एवं दक्षिण बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जुड़ेंगे। भाजपा ने शाह की रैली से एक लाख से अधिक लोगों को जोड़ने की तैयारी की है। शाह की रैली के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी वर्चुअल रैली प्रस्तावित है। हालांकि नड्डा की रैली की तिथि अभी तय नहीं है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह 7 जून को पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं व आम जनता को डिजिटल माध्यमों के जरिए संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले यह कार्यक्रम 9 जून को तय था, लेकिन कुछ कारणों से इसमें बदलाव किया गया है। कोरोना संकट को देखते हुए पहले की तरह राजनीतिक गतिविधियां नहीं हो सकेंगी, इसलिए पार्टी इस चुनाव में सोशल मीडिया माध्यमों व अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिकाधिक प्रयोग करने वाली है।

You may have missed