January 17, 2026

अमित शाह अपना एजेंडा देश में लागू करना चाहते हैं : पप्पू यादव

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के नोहशा में एनआरसी के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी लो के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा पर ध्यान दें। उसे धर्म के आधार पर बंटवारे की राजनीति नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमित शाह अपना एजेंडा देश में लागू करना चाहते हैं और देश के लोगों को एनपीआर और एनआरसी के माध्यम से तंग करना चाहते हैं। इनकी यह नीति देश की जागरूक जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और आज सड़कों पर 70% से अधिक गरीब, पिछड़ा, दलित, मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन के साथ-साथ सभी वर्ग की महिलाएं सड़कों पर हैं, जो इस बात का संकेत है कि केंद्र सरकार के इस काले कानून के खिलाफ देश में गुस्सा है। श्री यादव ने कहा कि जहां तक सीएए की बात है, यह देश के संविधान के मूल प्रस्तावना के खिलाफ है और यह कहीं ना कहीं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान के साथ छेड़छाड़ है। इसके माध्यम से आरएसएस के एजेंडा को देश पर थोपने का नरेंद्र मोदी सरकार का एक्शन प्लान है, जिसे किसी भी कीमत पर हम पूरा नहीं होने देंगे। इसके लिए उन्होंने अनवरत चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का समर्थन भी किया और कहा कि देश की महिलाएं आज झांसी की रानी और रजिया सुल्तान की तरह नफरत के खिलाफ खड़ी हो गई हैं, जो देश की दूसरी आजादी की तरह का संघर्ष है।
वहीं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में सीधे और एनपीआर नहीं लागू करने का प्रस्ताव विधानसभा के आने वाले सत्र में नीतीश सरकार लाए, क्योंकि एनपीआर कहीं न कहीं एनआरसी का ही दूसरा रूप है।

You may have missed