अभी-अभी: नौबतपुर-खगौल रोड के फरीदपुर में एक्सीडेंट, पल्सर सवार युवक की मौत

फुलवारी शरीफ। नौबतपुर के फरीदपुर गांव के पास खगौल-नौबतपुर शिवाला मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में पल्सर बाइक सवार युवक की मौके पर मृत्यु हो गयी। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मोटरसाइकिल पल्सर है, जिसका रेजिस्ट्रेशन JH01Ch/0586 झारखंड का है।

सूचना मिलने पर जनीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर थाना ले गयी। वहीं हादसे के बाद अज्ञात वाहन भाग निकला, जिसके बारे में पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना के बाद थोड़ी देर के लिए मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हटाकर सुचारू कराया। थानेदार राजीव रंजन ने बताया कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया  जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पल्सर सवार मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।

You may have missed