December 8, 2025

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मां आज जिंदा होतीं तो वे आत्महत्या नहीं करते : नीसू

भागलपुर। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा अंग क्षेत्र सदमे में है, अचानक इस अभिनेता की मौत ने सबको झकझोर दिया है, जिसकी भरपाई मुश्किल है। काश उनकी मां जिंदा होतीं, तो वे आत्महत्या नहीं करते। उक्त बातें पीड़ित व शोषित महिलाओं को न्याय देने दिलाने के प्रति समर्पित एवं हाल के दिनों में राजद में शामिल हुई नेत्री निशु सिंह ने अपने निवास स्थान दीपनगर में शोक व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि काश उनकी मां आज जिंदा होतीं तो वे आज जिंदा होते। बच्चे अपनी मां से अपने दुखों को जरूर शेयर करते हैं तथा मां से बड़ा दुख सुनने एवं उसका समाधान निकालने वाला दुनिया में कोई नहीं होता है। उन्होंने बताया कि अचानक उनकी मौत से अंग क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरा देश सदमे में है। इसकी भरपाई कभी भी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के युवक उन्हें अपने दिलों से लगाकर रखते थे तथा अपना आइडियल मानते थे। उनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दें।

You may have missed