January 1, 2026

अब बिहार पुलिस बाहर में फंसे लोगों की बनाएगी लिस्ट, थाना पुलिस को दें अपनी जानकारी

file photo

फुलवारी शरीफ। लॉक डाउन में बाहर फंसे हैं तो घर वापसी के लिए थाना पुलिस को अपनी जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके बाद बाहर में फंसे लोगों को वापस घर बुलाने के लिए सरकारी इंतजाम किये जायेंगे। अब बिहार पुलिस बाहर में फंसे लोगों की लिस्ट तैयार करने में जुट गयी है। ऐसा निर्देश आला पुलिस अधिकारियों ने सभी डीएसपी और थाना अध्यक्षों को दिया है। थाना स्तर से हर वार्ड पंचायत के लोगों से सूची मांगा जायेगा और फिर उनके नाम सरकार तक भेजी जाएगी। कोरोना की लड़ाई में सड़क से लेकर कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रही है। पुलिस वैसे सभी लोगों की नाम और पता की लिस्ट तैयार करेगी, जो लॉक डाउन में बाहर ही फंसे रह गये। इसमें छात्र मजदूर कामगार से लेकर हर तबके के लोग शामिल रहेंगे। गौरतलब हो की बाहर फंसे हुए मजदूरों को अपने घर वापस जाने के लिए जिस राज्य में फंसे हैं। वहां अपने राज्य के संबंधित नोडल आफिसर से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराना है। बाहर में फंसे लोगों को वापस बुलाने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये नये दिशा निर्देश के बाद आला पुलिस अधिकारियों ने डीएसपी और थानाध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संपर्क कर रणनीति तैयार किया है। फुलवारी शरीफ प्रखंड मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गुरुवार को पुलिस अधिकारियो को दिशा निर्देश दिया गया। इसमें डीएसपी संजय कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल, पीएचसी प्रभारी डॉ. राज कुमार चौधरी, फुलवारी थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान, जानीपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, बेउर थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

You may have missed