अब तक 80,000 जरुरतमंदों की मदद कर नाथनगर में मिशाल पेश की पप्पू यादव ने

भागलपुर। सर्वधर्म और समभाव को आत्मसात कर समाज सेवा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट पहचान रखने वाले भागलपुर अंतर्गत नाथनगर विधानसभा राजद के कद्दावर नेता व पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव के नेतृत्व में विगत 68 दिनों से लगातार राहत अभियान जारी है। चावल-आटा, दाल-मसाला, तेल, आलू, नमक, मास्क और धन राशि का वितरण समेत सैनिटाईजर का छिड़काव की समुचित व्यवस्था कर अब तक वे 80,000 जरुरतमंदों की मदद कर एक मिशाल पेश की है। इतना ही नहीं लॉक डॉउन खत्म होने के बाद भी अब अनलॉक-1 में भी उन्होंने अपनी सेवा कार्य को निरंतर जारी रखने का संकल्प लेकर नाथनगर की जनता के लिए अपना दरवाजा 24 घंटा खुला रखने का ऐलान किया है। उनका मानना है कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, इस कार्य को करने में उन्हें आनंद और सुकून मिलता है। वे कहते हैं कि जब तक उनकी अंतिम सांस चलेगी, वे गरीबों की सेवा करते रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भागलपुर में सबसे करीबी माने जाने वाले पप्पू यादव अपनी सेवा-दान के बलबूते नाथनगर विधानसभा के तीनों प्रखंड नाथनगर, जगदीशपुर और सबौर के लोगों की आवाज बन चुके हैं और इसी आवाज व तेजस्वी यादव के आशीर्वाद से नाथनगर विधानसभा से पप्पू यादव का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
गौरतलब हो कि पप्पू यादव सेवा भाव में सदैव विश्वास रखते हैं और इनका दिनचर्या सर्वधर्म का प्रचार-प्रसार कर लोगों का सम्मान करने और सेवा दान से समाप्त होता है। अपने इसी सेवा भाव और समर्पण को लेकर नाथनगर के लोगों ने इस पप्पू यादव को नाथनगर का नेतृत्व का भार देने का मन बना लिया है।

You may have missed