अब चंपारण की गोपालगंज, छपरा व सीवान से दूरी हो जाएगी कम, सीएम नीतीश ने किया सत्तर घाट पुल का उद्घाटन

पटना/पूर्वी चंपारण। अब चंपारण की गोपालगंज, छपरा व सीवान से दूरी कम हो जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चंपारण में केसरिया के ढेकहां गांव के गंडक नदी पर 263.47 करोड़ रुपये की लागत से बना सत्तर घाट पुल का उद्घाटन किया। उक्त पुल पूर्वी चंपारण जिले को गोपालगंज जिले से जोड़ेगा।
उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार का कोई ऐसा जगह नहीं है जहां से पटना पांच घंटे में नहीं पहुंचा जा सके। ऐसा इसीलिए हो पाया है कि बिहार में सड़कों व पुलों का हमने जाल बिछा दिया है। उन्होंने कहा कि गंडक नदी पर साहेबगंज के बंगरा में बन रहे पुल का अगले माह वे उद्घाटन करेंगे। वे सड़क मार्ग से केसरिया के सत्तर घाट में पुल देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 तक बिहार में पुलों की संख्या बहुत कम थी। लेकिन आज पुल-पुलिया का जाल बिछा हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग पुल ही नहीं बनाते बल्कि उसकी मरम्मत पर भी ध्यान देते हैं। उसी तरह सड़क बनाने के अलावा उसके रखरखाव का भी प्राक्कलन बनवाते हैं। जिससे कि सड़क लंबे समय तक ठीक ठाक रहे और वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल 2012 को हमने ही केसरिया आकर पुल का शिलान्यास किया था। आज उदघाटन कर रहे हैं। इस अवसर पर केसरिया में जिले के प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा, कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार सहित अन्य नेता मौजूद थे।

You may have missed