अब क्या होगा श्याम रजक का, फुलवारी सीट माले के खाते में जाने से राजद कार्यकर्ताओं में मायूसी

Union Home Minister Amit Shah

पार्टी नेतृत्व से मिलकर निर्णय पर पुनार्विचार करने की लगायेंगे गुहार


फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ सुरक्षित सीट भाकपा माले के खाते में चले जाने के बाद पटना में राजद का सबसे मजबूत गढ़ माने जाने वाले फुलवारी शरीफ के राजद कार्यकर्ताओं में मायूसी का माहौल है। प्रखंड राजद अध्यक्ष ध्रुव यादव की अध्यक्षता में एक कोर ग्रुप की बैठक हुई। इसमें राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजद और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता तजस्वी प्रसाद के प्रति पूरी आस्था जताई है। राजद नेताओं को क्षोभ इस बात की थी कि राजद और माले के वोटर की अनुपात 80:20 है। ऐसे में माले को सीट मिलना आश्चर्य है। पार्टी नेताओं ने कहा कि राजद के शीर्ष नेतृत्व से मांग की जाएगी कि पार्टी अपने फैसले पर पुनर्विचार करें या नहीं तो शीर्ष नेतृत्व कोई आश्वासन दे।
बता दें इससे सबसे ज्यादा धक्का जदयू से विधायक रहे श्याम रजक को लगा है। क्योंकि फुलवारी शरीफ सुरक्षित सीट माले के खाते में चले जाने से रजक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। रजक का यह सिटिंग सीट रहा है और उन्हें आभास हो गया था कि इस बार उक्त सीट पर जदयू किसी और को टिकट देगी, जिसके कारण उन्होंने जदयू को टा-टा-बाय-बाय कहकर राजद का दामन थामने में ही भलाई समझा था। लेकिन यहां भी उक्त सीट राजद के खाते में नहीं आने से रजक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। वहीं राजद कार्यकर्ताओं में भी मायूसी देखी जा रही है।

About Post Author

You may have missed