September 17, 2025

अप्रैल में होने वाली बारिश प्री-मॉनसून का संकेत

पटना। मौसम विभाग ने कहा है कि अप्रैल में होने वाली बारिश प्री-मॉनसून का संकेत है। राजधानी पटना सहित बिहार के सभी 38 जिलों में अगले चार दिनों तक रुक-रुककर हल्की बारिश होगी और जहां बारिश नहीं होगी, वहां आसमान में बादल छाए रहेंगे। 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं से सुबह-शाम मौसम सुहाना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल में होने वाली बारिश प्री-मॉनसून का संकेत है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के मैदानी हिस्सों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। भूमध्य सागर में बनने वाला पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ही भरतीय उपमहाद्वीप में बारिश और बर्फबारी होती है। पटना में सोमवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है।

You may have missed