अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने निकाला नया तरीका
पटना। बिहार में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय एक्टिव मोड में आ गई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अचानक चेकिंग अभियान चलाने के लिए विशेष टीम बनाने का आदेश दिया है। पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष जांच अभियान चलाएगी। पुलिस की स्पेशल टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
बताया जाता है कि पटना में पिछले दिनों हुई बैंक डकैती के बाद वाहन जांच अभियान को और कारगर बनाने को लेकर यह पहल की गई है। इसके तहत विशेष टीम जिले में हर रोज कहीं न कहीं वाहन जांच करेगी। विशेष टीम का न कोई समय तय होगा, न इलाका। किसी भी थाना क्षेत्र में और कभी भी यह टीम विशेष वाहन जांच अभियान चला सकती है। माना जा रहा है कि चेकिंग के लिए विशेष टीम का गठन करने से अपराध के रोकथाम में मदद मिलेगी। वहीं थानों को भी पहले से ज्यादा मुस्तैद रहना होगा।


