December 7, 2025

अपने हक-हकूक को लेकर अतिथि शिक्षकों ने बनाया मानव श्रृंखला

भागलपुर। समुचित सम्मान और अधिकार संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में अतिथि शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि यूजीसी मापदण्ड तथा राजभवन एवं राज्यादेश के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करने, यूजीसी के निर्देशानुसार राजभवन में लिए गए निर्णयानुरूप यथाशीघ्र अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करते हुए प्रतिमाह 50,000 रुपए मानदेय भुगतान को ले राज्यादेश जारी करने, विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों में छात्रों के संख्यानुपात में शिक्षकों के पद सृजित करने सम्बन्धी मांगों को लेकर आज हम सभी अतिथि शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उपरोक्त मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध आन्दोलन तेज किया जाएगा तथा माननीय उच्च न्यायालय, पटना के वरीय अधिवक्ताओं से मिलकर विधिक सलाह लेते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आयोजित मानव श्रृंखला में डॉ. अरुण पासवान, डॉ.पवन कुमार, डॉ. सत्यम शरणम, डॉ. अमरेन्द्र कुमार, डॉ. अभिषेक आनन्द, डॉ. अजय कुमार झा, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. अफसर अहमद, डॉ. रामानन्द रमण, डॉ. ऋतु कुमारी, डॉ. अनुज रानी, डॉ. चंदा कुमारी, डॉ. आभा भारती, टीना ट्विंकल, डॉ. शहाबुद्दीन, डॉ. अमिताभ वत्स, डॉ. आनन्द सौमित्र, डॉ. संजय कुमार रजक, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. अमिताभ वत्स तथा डॉ. श्याम कुमार यादव समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक शामिल थे। इनलोगों नेे संघ के सुर में सुर मिलाकर कहा कि उक्त मांगें समय की सच्ची पुकार है और यह हमारा हक-हकूक है, इसलिये बगैर न हम शांत होंगे और न ही सरकार को चैन से बैठने दैंगे।

You may have missed