September 15, 2025

अनीसाबाद में पोस्ट आफिस से रुपये निकाल लौट रहे कर्मी से दिनदहाड़े 2 लाख 37 हजार 8 सौ की लूट

एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज खंगाल अपराधियों का पता लगाने में जुटी है पुलिस

फुलवारी शरीफ (अजीत)। राजधानी पटना में इन दिनों लूट की बढ़ती वारदातों ने पुलिस कप्तान के माथे पर बल ला दिया है। एक लूट की वारदात का खुलासा होता नहीं कि दूसरी लूट की वारदात हो जा रही है। जिससे पुलिस पेट्रोलिंग और सुरक्षा पर सवाल उठाने लगे हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े करीब साढ़े बारह बजे अनीसाबाद पोस्ट आफिस से दो लाख 37 हजार 800 रुपये निकाल बाहर निकलते ही बुजुर्ग कोल्ड स्टोरेज कर्मी मो. कमरुद्दीन से बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मार रुपया लूट कर फरार हो गए। एक बाइक पर हेलमेट पहने दो की संख्या में रहे अपराधियो ने सरेआम भीड़ भाड़ वाले इलाके में लाखों रुपये लूट कर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए।

अनीसाबाद पोस्ट आफिस के बाहर जहां अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वहां से चंद फ्लांग की दूरी पर अनिसाबाद गोलंबर पर पुलिस चेकपोस्ट पर कई पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। इसके अलावा जिस दिशा में अपराधी लाखों रुपये लूटकर भागे, उधर चितकोहरा गोलंबर पर भी दिन में पुलिस तैनात रहती है। इसके बावजूद बढ़े हौसले का परिचय देते हुए अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की आंखों के सामने से फुर्र गए और पुलिस मुंह ताकती रह गई। बहरहाल लूट की सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। गर्दनीबाग थानेदार ने बताया कि एक बाइक सवार दो अपराधियों ने कोल्ड स्टोरेज कर्मी से रुपए से भरा बैग झपट्टा मार कर ले भागा। पूछताछ में पता चला है कि बाइक सवार दोनों अपराधी हेलमेट लगाए हुए थे। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।

You may have missed