December 7, 2025

अनीसाबाद के PNB में हुई डकैती मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार

तीन लाख नगद, एक नैनो कार व देशी कट्टा बरामद डकैती के एक लाख बकाये हिस्सेदारी लेने पहुंचा था


फुलवारी शरीफ। अनीसाबाद बाईपास में पंजाब नेशनल बैंक में हुई भीषण डकैती में फरार चल रहा एक अपराधी आकाश को बेउर थाना की पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा जब वह इस डकैत में बकाये हिस्सेदारी के एक लाख रुपये लेने अपने दूसरे अपराधी साथी की तलाश में पहुंचा था। पीएनबी में 52 लाख रुपए की डकैती मामले में बेउर थाना की पुलिस को आकाश की गिरफ्तारी के बाद उसके घर से तीन लाख नगद रूपये भी बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने उसके पास से लूटे गये रकम से एक सेकेण्ड हैण्ड खरीदी नैनो कार और एक देशी लोडेड कट्टा भी बरामद हुआ है। इस बैंक डकैती में आकाश की गिरफ्तारी में उसके काफी करीबी ने ही पुलिस से मुखबिरी की है, जिसके बाद पुलिस ने उसे बेउर थाना के बाईपास से पकड़ लिया। इस कांड में शामिल छठे अपराधी आकाश की गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस टीम को बताया है कि वह अपने साथी अजित की तलाश में आया था, जिसके पास उसके हिस्से का बकाया एक लाख रुपया है। अजित भी इस बैंक डकैती में शामिल था, जो लूटे गये रकम में से आकाश को छः लाख ही दिया था और एक लाख लेकर फरार चल रहा है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है, उसके बाद उसे जेल भेजा जायेगा। गिरफ्तार अपराधी आकाश पर आर्म्स एक्ट के 2 और चोरी का एक एफआईआर पहले से दर्ज है। पुलिस के मुताबिक आकाश पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

You may have missed