December 8, 2025

अनलॉक-1 में रेलवे ने रेल कर्मियों को रेल कुंज बिहार का दिया तोहफा

रेल कुंज में कटेगी रेल कर्मियों की रातें, 24 क्वार्टर हैं इस नए भवन में


भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। वर्षों तक जर्जर क्वार्टर में रह रहे रेलवे कर्मियों के लिए अब शायद अच्छे दिन के सपने पूरे होने वाले हैं, उनकी रात अब नए आलीशान रेल कुंज बिहार में कटेगी। अनलॉक-1 में रेलवे विभाग ने रेलवे कर्मियों को रेल कुंज बिहार का तोहफा दिया है। तिलकामांझी में बने रेल कुंज बिहार में दो दर्जन रेलवे कर्मियों को क्वार्टर आवंटित कर इन्हें उनमें शिफ्ट होने का निर्देश मिला है और निर्देश पाते ही रेलवे कर्मी उम्र में शिफ्ट होने भी लगे हैं। वहीं इस शिफ्टिंग के बाद रेलवे स्टेशन पर दक्षिण दिशा में बनने वाला रास्ता भी साफ हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने क्वार्टरों को तोड़ा जाएगा। गौरतलब हो कि बड़े स्टेशनों की तरह भागलपुर जंक्शन पर भी रेलकर्मियों के रहने के लिए वर्ष 2003 में तिलकामांझी में रेल कुंज विहार भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया था। भवन दो साल पहले बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन कुछ तकनीकी बाधा आने से रेलकर्मी इनमें शिफ्ट नहीं हो रहे थे।
छह ब्लॉक में 24 क्वार्टर हैं
रेल कुंज विहार में 24 क्वार्टर बनाए गए हैं। सभी क्वार्टर को नए मॉडल की तरह बनाया गया है। जी प्लस थ्री बने इस भवन को छह ब्लॉक बांटा गया है। एक क्वार्टर में दो बेड रूम, एक डायनिंग हॉल, किचन, शौचालय और बालकोनी है। पुराने और नए क्वार्टरों में काफी अंतर है। नए भवन का फर्श पर भी टाइल्स और मार्बल लगाए गए हैं। क्वार्टर तक आने-जाने की रास्ते की चौड़ाई भी 20 फीट से ज्यादा है। कर्मियों के लिए वाहन खड़ी करने में भी अब कोई परेशानी नहीं होगी।
दक्षिण दिशा में नए गेट बनाने का रास्ता साफ
रेल कर्मियों को रेल कुंज में शिफ्ट होने के बाद जंक्शन पर नए गेट बनाने का रास्ता साफ हो गया है। दक्षिण तरफ स्थित आरपीएफ बैरक के रास्ते में नए प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। यहां बने क्वार्टरों को हटाया जाएगा। पूर्वी फुट ओवर ब्रिज को नए प्रवेश द्वार की तरफ बढ़ाया जाएगा। जगह कम होने की वजह से नए रास्ते में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होगी। यह रास्ता सिर्फ यात्रियों के आने-जाने के लिए होगी। दक्षिण तरफ प्रवेश द्वार बनाने की कवायद वर्ष 2017 में शुरू हुई थी। इसके लिए वर्ष 2018-2019 के आम बजट में राशि की भी स्वीकृति हुई। पर, काम शुरू नहीं हो सका था।

You may have missed