अतिपिछड़ों एवं वंचितों का उपहास उड़ाना राजद की पुरानी मानसिकता : अंजुम आरा

पटना। बिहार जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने बयान जारी कर कहा कि राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने जिस तरह से अपनी बातों को प्रकट किया है वह घोर आपत्तिजनक है। अतिपिछड़ों एवं वंचितों का उपहास उड़ाना राजद की पुरानी मानसिकता है। इन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बिहार मेंं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अतिपिछड़ा तथा वंचित समाज विकास के पथ पर अग्रसर है। एक समय था जब इनके कालखंड में वंचित तथा अतिपिछड़ा समाज बेचारा एवं असहाय हुआ करता था। आज यह समाज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में असहाय नहीं बल्कि अपने अधिकारों को प्राप्त करते हुए विकास के मुख्य धारा से जुड़कर समाज में अहम भूमिका निभा रहा है। राजद के विधायक का इस प्रकार का ब्यान “खेत खाए गधा मार खाए जोलहा” राजद की संस्कृति, संस्कार एवं उसकी मानसिकता को परिलक्षित करता है। अतिपिछड़ा एवं मोमिन समाज ऐसे वक्तव्य की घोर निंदा करता है तथा साथ ही नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा करता है कि अपने विधायक द्वारा दिए गए वक्तव्य पर संज्ञान लें।
