PATNA: अंतरराज्यीय गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार, बख्तियारपुर से लूटी गयी कार उड़ीसा की पुलिस ने किया बरामद

फतुहा। शुक्रवार को शाम पटना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, दो गोली तथा लूटी गई चार मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार लुटेरों में पटना के परसा बाजार के खैराटाली निवासी रवि कुमार, जहानाबाद जिले के टेहटा बाजार निवासी मुन्ना कुमार व रवि कुमार तथा उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जसौरी गांव निवासी नरेश पाल शामिल है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी उड़ीसा पुलिस के सूचना पर अलग-अलग जगहों से की है। इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार चार लुटेरों का नेटवर्क बिहार के साथ-साथ उड़ीसा व उत्तर प्रदेश में फैले हुए हैं। गिरफ्तार सभी लुटेरे छत्तीसगढ के धमतरी जेल में दो साल तक सजा काटने के बाद हाल ही छूटकर बाहर आए थे और बिहार में अपराधिक घटनाओं का अंजाम देना शुरु कर दिया था।

ग्रामीण एसपी के अनुसार बीते एक जनवरी को शाम बख्तियारपुर के चढढा एंड चढढा कम्पनी के बेस कैम्प के पास इन लोगों ने एक पत्रकार का हथियार के बल पर होंडा एमेज कार लूट लिया था तथा कार को उड़ीसा के गांजा व्यवसायियों के हवाले कर दिया था। लूटी गयी इस कार से गांजा ढोने के क्रम मे ही उड़ीसा के कोरापुट जिले की पुलिस ने जब्त किया है। इस सन्दर्भ में बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। ग्रामीण एसपी के अनुसार गिरफ्तार लुटेरों ने कई राज्यों में उनके द्वारा अंजाम दिए गए अपराधिक घटनाओं की स्वीकृति दी है। अंत में ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए फतुहा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कमलेश शर्मा तथा पुलिस अवर निरीक्षक गंगा सागर सिंह की एक टीम गठित की गई थी। मौके पर एएसपी मनीष कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।