अंग्रेजों की नीति ‘फूट डालो और राज करो’ से दो कदम आगे है वर्तमान सरकार: मदन मोहन

पटना। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा है कि आज का समय संक्रमण काल का समय है। देश का सत्ताधारी नेतृत्व दिशाहीन हो ऐसे कार्यों को कर रहा है, जिससे पूरा देश गुमराह हो रहा है। जिस आग में पूरा देश आज जल रहा है, उसका कोई औचित्य नहीं है। देश की बुनियादी समस्याओं से आम जनता का ध्यान हटा कर ऐसे मुद्दे पर केंद्रित किया जा रहा है, जिससे वोट का ध्रुवीकरण हो और इसका लाभ सत्तासीन लोगों को मिले। हम अंग्रेजों के बारे में सुना करते थे कि फूट डालो और राज करो उनकी नीति थी, पर वर्तमान सरकार उससे दो कदम आगे है। पूरे देश को आज उसने नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर दो भागों में बांट दिया है। हमारे संविधान की आत्मा को खंडित करती है, यह संविधान के विरुद्ध है। संविधान की धारा 14 एवं 15 का पूर्णरूपेण उल्लंघन है। डॉ. झा ने आगे कहा कि हमारे पास आधार कार्ड है, मतदाता पहचान पत्र है, ड्राइविंग लाइसेंस है, कईयों के पास बीपीएल कार्ड है, पासपोर्ट है फिर ये नया जनसंख्या रजिस्टर एक छलावा के अतिरिक्त कुछ नहीं है। हमें यह कतई स्वीकार नहीं है और हम अंतिम दम तक इसके लिये लड़ेंगे। हम ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करते और ना ही हम तुष्टीकरण की राजनीति करते। कांग्रेस पार्टी सभी धर्म, संप्रदाय एवं वर्ग के विकास में विश्वास करती है। हम आपसे यह कहना चाहतें हैं कि हमें कोई गुमराह नहीं कर सकता।

You may have missed