पुस्तकालयाध्यक्षों की भी बहाली करे बिहार सरकार : सुमन मल्लिक

पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता व पार्टी के सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने नीतीश सरकार द्वारा 33 हजार शिक्षकों की बहाली की घोषणा का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षकों के साथ ही राज्य में पुस्तकालयाध्यक्षों की रिक्त पदों पर भी बहाली करने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी साईंस अपने आप में एक बड़ा क्षेत्र है। श्री मल्लिक ने कहा कि बिहार में सभी सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पुस्तकालय है परंतु विगत 12 वर्षों से पुस्तकालयाध्यक्षों के हजारों पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक-मास्टर कर चुके अभ्यर्थी पुस्तकालयाध्यक्षों की रिक्त पदों पर वर्षों से नियोजन का इंतजार कर रहे हैं। श्री मल्लिक ने कहा कि ऐसे में राज्य सरकार को अब इन रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियोजन कर देना चाहिए। सरकार के इस निर्णय से राज्य में बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा।

About Post Author

You may have missed