September 11, 2024

पालीगंजः आपसी विवाद में दो महादलित महिलाओं की पतियों ने की हत्या

पालीगंज। जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के महादलित टोले में दो महिलाओं को अपने-अपने पतियों ने परिवारिक विवाद को लेकर गला दबाकर हत्या कर दी। दोहरे हत्या के संबंध में बताया गया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरिया गांव निवासी अखिलेश मांझी तथा नारद मांझी अपनी-अपनी पत्नियों बेदमिया देवी और रमेशरी देवी देवी की परिवारिक कारणों से गला दबाकर बीती रात हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड के आरोपी अखिलेश मांझी और नारद मांझी पटना में दोनों एक साथ मजदूरी करते थे। दो दिन पूर्व पटना से अखिलेश मांझी गांव में पहुंचा था। इसी बीच बुधवार की शाम अखिलेश मांझी ने अपनी पत्नी रमेशरी देवी से पैसे की मांग की लेकिन पत्नी ने पैसे नहीं होने का बहाना बनाकर पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने पर अखिलेश मांझी मारपीट करने लगा और इसी बीच पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं अखिलेश मांझी के करीब 7 वर्षीय बेटी सोनी कुमारी ने रोते हुये दुःखद घटना जो बताते हुये कही कि शराब पीने के लिये पापा नपैसे मांग रहे थे तो मम्मी ने पैसे नहीं दी इस पर गला दबा कर मम्मी को मार दिया । वहीं दूसरी ओर दूसरी घटना में नारद मांझी बुधवार की शाम को घर पर पहुंचा था और उसकी पत्नी बेदमिया देवी उससे पैसे की मांग की लेकिन पति नारद मांझी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर पति नारद मांझी में पत्नी बेदमिया देवी की गला दबाकर हत्या कर शव को गांव के बगल में एक कुंए में फेंक दिया और अपने तीन बच्चों को लेकर भाग गया। इस घटना की सूचना पुलिस को करीब ग्यारह बजे रात में मिली। जिसके बाद इंस्पेक्टर सह थानेदार अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया। वैसे स्थानीय पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की मामले में की जांच में जुट चुकी है। मामले को ले स्थानीय पुलिस तत्काल कार्रवाई करते एक आरोपी अखिलेश मांझी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।दूसरी ओर घटित घटना की मुख्य कारण ग्रामीणों के बीच कुछ और चर्चा हो रही थी। जिसमें बताया गया कि दोनों की पत्नियों की दूसरे से अवैध प्रेम-प्रसंग चल रहे थे। इसी कारण दोनों ने अपने-अपने पत्नियों की हत्या एक साजिश के तहत कर दिया । वहीं डीएसपी मनोज पांडेय इन खबरों की खंडन करते हुये इसे आधारहीन और बेबुनियाद मनगढ़ंत बताकर दोहरे हत्याकांड की मुख्य वजह परिवारिक कारण बताया। उन्होंने कहा कि वैसे पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने दूसरे आरोपी नारद मांझी की जल्द गिरफ्तार करने की बात स्वीकार की।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed