छठ घाट का शिलान्यास होने से व्रतियों को होगी आसानी: मंत्री

19 जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेकर जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने की अपील
फुलवारीशरीफ। उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने फुलवारी शरीफ के बेऊर स्थित विशुनपुर पकड़ी में राधा-कृष्ण मंदिर के निकट छठ घाट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसका निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत करीब 8 लाख की राशि से किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों की मांग थी कि यहां की महिलाओं व छठव्रतियों को छठ जैसे महापर्व में दूर जाना पड़ता है। इसलिए यहां एक छठ घाट का निर्माण करवाया जाय। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास बहुत तजी से रही है और आगे भी इसकी गति बरकरार रहेगी। सात निश्चय योजना के तहत पक्की गली-नाली, हर घर में नल का जल मुहैया करवाया जा रहा है। श्री रजक ने कहा कि आज सिर्फ बिहार ही नहीं देश व पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन से जूझ रहे हैं। ऐसे में जल, जीवन और हरियाली के गहरे संबंध के महत्त्व को समझना होगा, जो एक-दूसरे के पूरक हैं। जल नहीं होगा तो जीवन भी नहीं होगा। हरियाली नहीं होगी तो जल भी नहीं रहेगा, इसीलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे एक बड़े अभियान का रूप दिया है। परंतु यह अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम बनकर नहीं रह जाय, इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में बढ़चढ़ कर भाग लेने व अभियान को सफल बनाने की अपील की।

You may have missed