December 8, 2025

पटना सिटी में नहाने के दौरान तीन बच्चे गंगा नदी में डूबे, एक की मौत

पटना। सोमवार को पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट पर नहाने के दौरान गंगा नदी में तीन बच्चे डूब गए। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चों को गोताखोरों ने बचा लिया।

http://www.amritvarshanews.in/sc-नवरूणा-मामले-में-सीबीआई-क/22929/

मिली जानकारी के अनुसार, गंगा दशहरा के मौके पर दमराही घाट पर कोरोना संक्रमण के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए। देखते-देखते तीनों बच्चे डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया लेकिन तीसरे की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चाई टोला निवासी दिलीप कुमार के बेटे सुलटी कुमार (15) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

You may have missed