सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा से उज्बेकिस्तान की दो महिला और एक युवक गिरफ्तार, घुसपैठ करते एसएसबी के जवानों दबोचा

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा इंडो नेपाल बॉर्डर से एसएसबी जवानों ने उज्बेकिस्तान देश की दो महिला नागरिकों को एक भारतीय युवक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसबी जवानों ने तीनो संदिग्धों को तब गिरफ्तार किया जब वे भारतीय सीमा से नेपाल की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। दोनों महिलाओ का पहचान उज्बेकिस्तान की 24 वर्षीय निवासी रणो व 23 वर्षीय ओगुलिजन के रूप में की गई है। वहीं गिरफ्तार भारतीय युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के हरीबेला निवासी टेक नारायण शर्मा के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। सीतामढ़ी के भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश कर रहे दो विदेशी महिला को संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में लिया है। सीतामढ़ी के भारत नेपाल सीमा स्थित सोनबरा बॉर्डर पर एसएसबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में एक भारतीय नागरिक को भी एसएसबी ने हिरासत में लेने का काम किया है जिससे पूछ ताछ की जा रही है। हिरासत में लिए सभी को स्थानीय सोनबरसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

वही पूछताछ को लेकर पुलिस को भाषा समझने की दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से ट्रांसलेटर को खोजने की प्रकिया चल रही है। बताया जाता है की सोनबरसा के भारत नेपाल सीमा पर तैनात बीओपी 323/25 पर एसएसबी के जवान गश्त लगा रहे थे की अचानक उनकी नजर दो महिलाओं पर पड़ी। महिलाओं को देखने से यह प्रतीत हो रहा था की वो किसी दूसरे मुल्क की उनका पहनावा और बात करने की शैली भी अलग तरह की प्रतीत हो रही थी। जब उन्हें रोक कर पूछ ताछ की गई तो दोनो महिला उज्बेकिस्तान की बताई गई। दोनो महिलाओं के पास से उज्बेकिस्तान का पासपोर्ट बरामद किया गया जो वहा की सरकार द्वारा जारी किया गया है।

About Post Author

You may have missed