पटना में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, मौके से एक पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस बरामद

पटना(अजीत)। पटना पुलिस ने बेऊर थाना क्षेत्र के सिपारा इलाके में छापामारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से 7।6 एमएम का एक पिस्टल, 7।6 एमएम का 20 गोली और 2 मैगजीन भी बरामद किया है। वही पुलिस ने यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर सिपारा के 70 फीट रोड में एक मकान में छापेमारी के बाद प्राप्त किया है। दरअसल, पटना के बेऊर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिपारा के 70 फीट रोड स्थित कपिलदेव राय के मकान में हथियार व भारी मात्रा में गोली जमा किया गया है। वही इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापामारी कर कपिल देव राय के मकान से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 7।6 एमएम का एक पिस्टल, 7।6 एमएम का 20 गोली और 2 मैगजीन भी बरामद कर लिया गया। अचानक भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों को छापामारी करने पहुंचा देख इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने जब मकान में छापामारी करने के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया और पता चला कि उसके पास से हथियार और भारी मात्रा में गोली बरामद हुआ है तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

वही लोग तरह-तरह की चर्चा करने में मशगूल हो गए। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया गिरफ्तार युवक बिहटा के मुस्तफापुर का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक शत्रुघन कुमार ने पूछताछ में बताया है कि उसने यह हथियार और गोली फुलवारीशरीफ के किसी हथियार तस्कर से खरीद कर लाया था। अब पुलिस टीम यह पता लगाने में जुट गई है हथियार के साथ ही बड़ी मात्रा में गोली खरीद कर अपने पास रखने का क्या उद्देश्य था। कहीं किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से हथियार और गोली खरीद कर लाया गया था या गिरफ्तार युवक भी हथियार तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस को आशंका है की यह हथियार खरीदने काम करता है। पुलिस इसके बारे में और अधिक जानकारियां पता लगाने में जुट गई है। बेऊर थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्टल 20 गोली और दो मैगजीन मिला है।

About Post Author

You may have missed