August 20, 2025

नगर परिषद के चलंत शौचालय से युवक का शव बरामद

खगौल। शनिवार की देर शाम जोड़ा तालाब स्थित नगरपरिषद का चलंत शौचालय से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक दजोड़ा तालाब के पास नगर परिषद का चलंत शौचालय से तेज दुर्गंंध आने से लोगों ने देखा की शौचालय का दरवाजा बंद है और एक युवक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दरवाजा तोड़ शव को बाहर निकाला। मृतक युवक ब्लू जिंस, शर्ट पहने हुए था। हालांकि प्रथम दृष्टया में हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया शव को कब्जे में लेकर पहचान की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि युवक की हत्या कैसे व कब हुई है।

You may have missed