मोर्चा रोड के धवलपुरा पुलिस चौकी के पास ट्रक ने युवक को कुचला, मौत
पटना सिटी (आनंद केसरी)। चौक थाना एरिया के मोर्चा रोड में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत ही गयी। पुलिस ने बताया कि 10 चक्का का ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। उसकी उम्र करीब 32 साल आंकी गई है। उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना मोर्चा रोड के धवलपुरा पुलिस चौकी के पास हुई है।
पटना-गया रोड के इलाहीबाग पुल के पास दो लीगों की मौत के बाद रोड जाम को छुड़ाने में पुलिस लगी थी कि चौक थाना के धवलपुरा पुलिस चौकी के पास भी दुर्घटना में युवक की मौत हो गई।