फतुहा : महागौरी की पूजा व खोईचा भरने को ले पंडालों में महिला श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

फतुहा। बुधवार को अष्टमी महागौरी की पूजा व खोईचा भरने को लेकर मूर्ति पंडालों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु अहले सुबह से हीं खोईचा भरने को लेकर पंडालों में पहुंचने लगे। कल्याणनाथ मंदिर में स्थापित मां शेरावाली की पूजा व खोईचा भरने को लेकर महिला श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई। वहीं बड़ी देवी जी गंज पर भी महिला श्रद्धालुओं की लंबी लाइन दोपहर बाद तक देखी गई। समसपुर स्थित काली माता के पंडाल में भी खोईचा भरने को लेकर काफी भीड़ देखी गई। हालांकि आयोजकों द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने का काम जारी था, फिर भी महिला श्रद्धालुओं के बीच खोईचा भरने को लेकर आपाधापी मची रही। दूसरी तरफ बुधवार को माता महागौरी की पूजा पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण व शंखनाद के बीच की गयी। माता के दर्शनार्थ लोग देर रात तक मंदिरों व पंडालों में पहुंचते रहे।
भाजपा के युवा राष्ट्रीय नेता ने किया पूजा अर्चना


दूसरी ओर भाजपा के युवा राष्ट्रीय नेता ऋतुराज सिन्हा फतुहा पहुंचे तथा बड़ी देवी जी गंज पर मां भवानी का दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद वे कटैया घाट व रायपुरा के देवी पंडाल में भी पहुंचकर मां देवी की आराधना की तथा देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इसके पहले भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता फोरलेन पर पहुंचकर फतुहा के धरती पर उनका स्वागत किया।

About Post Author

You may have missed