October 28, 2025

भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जातिगत गणना : राजीव रंजन

पटना। केंद्र सरकार से जातिगत गणना करवाने की मांग जारी रखते हुए JDU के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि कोई भी देश तभी तरक्की कर सकता है, जब उसके संसाधनों का बंटवारा समाज के सभी वर्गों में समान रूप से हो। इसके लिए समाज के सभी वर्गों की कुल जनसंख्या और उनकी सामजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति का आकलन करना बेहद जरूरी है। इसीलिए, भारत में जातिगत गणना करवाना बेहद आवश्यक है। तभी समाज के कमज़ोर वर्गों की पहचान कर के लिए उनके लिए प्रभावी नीतियां बनाई जा सकती है। इसलिए भाजपा से हमारा आग्रह है जातिगत गणना के मुद्दे पर दोहरा खेल खेलना छोड़ कर इसे राष्ट्रीय स्तर पर करवाए। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को समझना चाहिए कि देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में जातिगत गणना काफी महत्वपूर्ण कदम है। भाजपा समझे कि जाति भारतीय समाज का अभिन्न हिस्सा है, जो सामाजिक संबंधों, आर्थिक अवसरों और राजनीतिक को सीधे प्रभावित करती है। जातियों की गणना से ही भारतीय समाज की व्यापक तस्वीर प्राप्त हो सकती है। बिना सटीक आंकड़ों के समाज के संपन्न वर्गों और कमज़ोर तबकों की पहचान करना नामुमकिन है।

वही इसके अलावा हाशिये पर खड़ी जातियों की पहचान किये बिना भाजपा का ‘अन्त्योदय’ का वादा भी जुमला बन कर रह जाएगा। अमेरिकी रिपोर्ट का हवाला देते हुए JDU महासचिव ने कहा कि अमेरिकी मार्केटिंग एनालिसिस फर्म मर्सेलस इंवेस्टमेंट मैनेजर्स की हालिया रिपोर्ट को देखें तो देश में छायी आर्थिक असमानता की भयावह तस्वीर साफ़ पता चलती है। इसके मुताबिक आज देश की 80% दौलत सिर्फ 2 लाख परिवारों के पास है। 20% में गुजारा करने वाले 139।98 करोड़ लोगों में भी आधे से अधिक लोग दो जून की रोटी भी ठीक से नहीं जुगाड़ पाते। भाजपा बताये कि बिना जातिगत गणना के इन लोगों के बारे में जानकारी कैसे मिलेगी? इनका उद्धार कैसे होगा? उन्होंने आगे कहा कि भारत का संविधान भी जातिगत जनगणना आयोजित कराने का पक्षधर है। अनुच्छेद 340  सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों की दशा की जाँच करने और इस संबंध में सरकारों द्वारा उठाए जा सकने वाले कदमों के बारे में सिफ़ारिशें करने के लिये एक आयोग की नियुक्ति का प्रावधान करता है। भाजपा से अनुरोध है कि कम से कम संविधान की इज्जत रखते हुए राष्ट्रव्यापी जातिगत गणना की दिशा में कदम उठाये।

You may have missed