विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर पारस अस्पताल ने हेपेटाइटिस का पहला टीका मुफ्त लगाने की घोषणा की

  • शराब का सेवन और खराब लाइफ स्टाइल से उत्पन्न हेपेटाइटिस एक गंभीर बिमारी

पटना। पारस एचएमआरआई अस्पताल ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जूलाई के अवसर पर लोगों को हेपेटाइटिस का पहला टीका मुफ्त लगाने की घोषणा की है। लेकिन यह सुविधा पहले 100 रजिस्ट्रेशन कराने वाले को ही मिलेगी। जो व्यक्ति हेपेटाइटिस का टीका लगवाना चाहते हैं। टीका 10 बजे से 4 बजे तक लगेगा।
पारस अस्पताल में गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. शाहिद सिद्दिकी, डॉ. अविनाश कुमार एवं डॉ. आसिफ इकबाल के अनुसार, हेपेटाइटिस बीमारी लीवर को प्रभावित करती है। यह बड़ी संख्या में मौत तथा अपगंता का कारण है। लांसेट जर्नल में प्रकाशित एक नई स्टडी में बताया गया है कि पिछले 23 सालों में वायरल हेपेटाइटिस से होने वाली मौत में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
डॉक्टरों के मुताबिक, शराब के सेवन से होनेवाला हेपेटाइटिस भी काफी सामान्य हो चुका है। खराब लाइफ स्टाइल भी हेपेटाईटिस का कारण बन रहा है। लीवर फैटी हो रहा है। इससे नॉन-एल्कोहलिक फैटी लीवर की बीमारी हो रही है। खराब लाइफ स्टाइल के साथ एल्कोहलिक होने पर लीवर सिरोसिस (लीवर खराब) होने की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसके अलावा संक्रमण से भी बड़े पैमाने पर हेपेटाइटिस होता है। डॉक्टरों के मुताबिक, वर्ल्ड हेल्थ आॅर्गनाइजेशन ने खुलासा किया है कि हेपेटाइटिस बी या सी से संक्रमित करीब 95 फीसदों लोगों को पता ही नहीं होता कि वे इस बीमारी से संक्रमित हैं।
बता दें वर्ल्ड हेपेटाईटिस डे नोबेल पुरस्कार विजेता डाक्टर ब्लूमबर्ग की याद में मनाया जाता है। जिन्होंने हेपेटाईटिस-बी के वाईरस की खोज की थी और उसका टीका बनाया था।
हेपेटाइटिस के लक्षण
इस बीमारी का अल्पकालिक लक्षण संक्रमण बुखार, भूख न लगना, जी मिचलाना, सिर चकराना, पेट में दर्द, पीलिया और गाढ़े पेशाब के रूप में होता है। क्रोनिक हेपेटाइटिस होने पर लीवर सही से काम नहीं करता है और फेल कर जाता है।

About Post Author

You may have missed