PATNA : दीघा में महिला ने बेटे-बहू पर किया मुकदमा, पेंशन की राशि लेने का लगाया आरोप

  • महिला बोली- पति के देहांत के बाद बेटे को अनुकंपा पर नौकरी मिली, ये दोनों कभी भी मुझे मार सकते हैं

पटना। राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके में एक मां ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि बेटे और बहू ने उन्हें दाने- दाने के लिए मोहताज कर दिया है। हालत यह है कि महिला फिलहाल अपनी बेटी के भरोसे अपनी जीविका चला रही है। महिला दीघा के फेयर फील्ड कॉलोनी की रहने वाली हैं। महिला का नाम कुसुम देवी है। महिला ने पुलिस से कहा कि उनके पति रेलवे में थे। पति के देहांत के बाद बेटे को अनुकंपा पर नौकरी मिली थी। नौकरी मिलने पर बेटे ने मां का पूरा ख्याल रखने का आश्वासन लिखित में दिया था। महिला ने कहा कि पिछले कई सालों से वो अपने घर में ही डरी सहमी रहती है। मुझे कुछ देना तो दूर, सात-आठ सालों से मेरे पेंशन की राशि भी बेटा अपने खाता में ट्रांसफर कर लेता है। इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं रहती है। मैं अपने ही घर में हर वक्त खतरे के साए में रहती हूं। मुझे लगता है कि ये दोनों कभी भी मुझे मार सकते हैं। पटना के दीघा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है । महिला के लगाए गए आरोपों पर पुलिस छानबीन करेगी। महिला में कहा कि उनके खाते से पैसे निकासी की जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई थी। इसकी भी पुलिस अब जांच करेगी। दोषी पाए जाने पर आरोपी बेटे पर कार्रवाई होगी।

About Post Author

You may have missed