पालीगंज : पेड़ से लटकता मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी

पालीगंज (वेद प्रकाश)। रविवार की सुबह पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से बाहर बधार में शीशम के पेड़ से लटकती हुई एक महिला की शव बरामद होने की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह पालीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के बधार में ग्रामीणों की नजर शीशम की पेड़ से लटकती हुई महिला की शव पर पड़ी। इलाके में इसकी खबर फैलते ही सनसनी फैल गयी। वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने पेड़ से लटकते शव को नीचे उतारा और कब्जे में ले लिया। शव की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी राजू मांझी उर्फ करिबा मांझी के 22 वर्षीय पत्नी रुनिया देवी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक रुनिया देवी चार दिनों पूर्व से ही घर से गायब थी। शव को पेड़ की ऊंचाई से लटकते हुए देख ग्रामीणों को संदेह है कि आखिर यह महिला साड़ी पहनकर पेड़ पर कैसे चढ़ी। ग्रामीणों का संदेह व्यक्त करते हुए कहना है कि महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। इधर, पालीगंज पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी की हत्या है या आत्महत्या। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

You may have missed