ऐसा क्या हुआ जो भाई वीरेंद्र को मांगनी पड़ी माफी, जानें कैसे हुआ विधानसभा अध्यक्ष का गुस्सा शांत

पटना । बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र आसन को बेईमान कहकर सदन में बुरी तरह घिर गए। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की कड़ी नाराजगी के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी।

इसके बाद भी विधानसभा अध्यक्ष शांत नहीं हुए तो संसदीय कार्य मंत्री ने बीच बचाव किया। संसदीय कार्यमंत्री ने स्पीकर से माफ करने की अपील की और किसी तरह उनका गुस्सा शांत कराया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि दंभी लोग माफी के काबिल नहीं होते। उन्होंने वरिष्ठ सदस्यों को चेताते हुए कहा कि याद रखिए नए लोग आपसे प्रेरणा लेते हैं।

About Post Author

You may have missed