जमुई में अजीबोगरीब बारातियों का हुआ स्वागत : दूल्हे सहित बारातियों को पिटा, जाने क्या है पूरा मामला

जमुई। बिहार के जमुई जिलें में बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हे और बारातियों को दुल्हन के भाई सहित अन्य लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट किया। वही इस घटना में दूल्हा उसकी बहन, बहनोई सहित 6 लोग घायल हो गए। सभी का इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। बता दे कि जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत मिशन चौक निवासी केदार प्रसाद गुप्ता का पुत्र कौशल कुमार की शादी 23 फरवरी को नवादा जिले के संजय हलवाई की पुत्री खुशबू कुमारी के साथ होनी थी। जिसको लेकर कौशल सज-धज कर 23 फरवरी को बारात लेकर खुशबू के ननिहाल शेखपुरा जिले के सुगिया थाना क्षेत्र के शेखोपुर सराय पहुंचे थे। वही सभी जब बाराती लेकर दुल्हन के घर पहुंचे और वरमाला के बाद वर पक्ष और वधु पक्ष के बीच विवाद हो गया। जिससे नाराज दुल्हन खुशबू के मामा गणेश हलवाई, भाई दीपक हलवाई, करन हलवाई उर्फ गोपी, राजकमल सहित अन्य लोगों ने दूल्हे को लाठी-डंडे व तलवार से मारपीट करने लगा। वहीं उसे बचाने पहुंचे दूल्हे का भाई दीप कुमार, राहुल कुमार, बहन रानी देवी, बहनोई सोनू गुप्ता, भगना निखिल कुमार सहित 6 से अधिक लोग घायल हो गए।

वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना की जानकारी के बाद गश्ती कर रहे शेखोपुर सराय की पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट में घायल दूल्हे सहित अन्य को बचाया। साथ ही पुलिस की उपस्थिति में खुशबू की शादी हुई और उसे जमुई भेज दिया गया। वहीं पीड़ित दूल्हा कौशल कुमार ने एक आवेदन शनिवार को जमुई SP शौर्य सुमन व जमुई सांसद चिराग पासवान को देते हुए बताया कि बाराती लेकर पहुंचने पर पर पहले उन लोगों द्वारा मारपीट किया गया। अब उसके पत्नी का भाई दीपक हलवाई के द्वारा फोन कर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वही पीड़ित परिवार ने SP और सासंद से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि जानकारी के बाद जमुई एसपी ने शेखपुरा SP से बात की ओर पूरी घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जांचकर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

About Post Author

You may have missed