पटना में अचानक बदला मौसम; हल्की बारिश से ठंड बढ़ी, येलो अलर्ट जारी

पटना। पटना समेत पूरे बिहार में बीते तीन-चार दिनों से ठंड का प्रभाव कम दिख रहा था। खिली धूप के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली थी लेकिन शनिवार रात से ही अचानक पटना का मौसम बदला और रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई और आज सोमवार सुबह से ही राजधानी पटना में तेज बारिश हो रही है जिसके कारण प्रदेश में एक बार फिर से ठंड लौट आई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पटना, अररिया, सीवान, भोजपुर, नालंदा, कटिहार, बक्सर, दरभंगा, जहानाबाद और शेखपुरा में रात से रुक-रुककर बूंदाबांदी जारी है। इन जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है। इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 26 जिलों में बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पटना, भोजपुर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज,कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद शामिल हैं। इसके अलावा गया सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और नवादा के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में समुद्र तल से औसतन 5.8 किमी ऊपर स्थित है। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तरी भाग के एक-दो स्थानों, दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। विभाग के अनुसार प्रदेश की अधिकतर जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। वहीं इसके बाद मौसम साफ होने पर न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड का भी एहसास होगा।पिछले 24 घंटे के दौरान 7.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गया जिला सबसे ठंडा रहा। वही सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद का रहा। पटना का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

About Post Author

You may have missed