बिहार निकाय चुनाव में आज से शुरू हुआ मतदाता सूची बनाने का काम, अंतिम प्रकाशन 23 जून को

पटना। बिहार के 144 नगर निकायों के चुनाव को लेकर वार्डों के गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वार्ड वार मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। पहले दिन मतदाता सूची के विखंडीकरण को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 30 अप्रैल से 11 मई के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण होगा। इसके साथ ही 10 मई को विखंडीकृत मतदाता सूची के डाटाबेस की जांच एवं पीडीएफ तैयार करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची बनाने को लेकर गुरुवार को आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत समस्तीपुर, नवादा एवं शिवहर जिला को छोड़कर शेष सभी जिलों के डीएम मतदाता सूची बनवाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का होगा विखंडीकरण
आयोग के अनुसार जिला द्वारा 11 से 17 मई के बीच मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण किया जाएगा और इसके डाटाबेस की जांच 18 से 20 मई के बीच होगी। वहीं, 21 से 27 मई के बीच मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर इसके प्रारूप की प्रति की छपाई की जाएगी। 26 मई को प्रारूप मतदाता सूची के दावा-आपत्ति के निबटारे को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 28 मई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। वही 28 मई से 10 जून के बीच आमलोगों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। जबकि 04 से 16 जून के बीच दावा-आपत्ति का निबटारा किया जाएगा। इसके बाद 17 से 22 जून तक मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार होगा और 23 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर 5 मई से मतदाता सूची विखंडीकरण सॉफ्टवेयर उपलब्ध होगा। सुगमतापूर्वक कार्य के लिए प्रकाशित मतदाता सूची का सॉफ्टवेयर के माध्यम से वार्डवार विखंडीकरण, उसके डाटाबेस की जांच, फिर पीडीएफ तैयार करने तथा छपाई का कार्य होगा।
निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम :
29 अप्रैल मतदाता सूच के विखंडीकरण के लिए प्रशिक्षण
30 अप्रैल से 11 मई तक अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन
21 मई से 27 मई तक मतदाता सूची के पीडीएफ प्रारूप की छपाई
26 मई प्रारूप मतदाता सूची दावा/आपत्ति निबटारे संबंधी प्रशिक्षण
28 मई मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन
28 मई से 10 जून तक दावा / आपत्ति
04 जून से 16 जून तक दावा/ आपत्ति का निबटारा
17 जून से 22 जून तक मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार करना
23 जून मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

About Post Author

You may have missed