पटना में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प : महिला सहित 3 जख्मी, विडियो वायरल

पटना। राजधानी पटना के गौरीचक में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को अलावलपुर गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। वही इस घटना में एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल बन गया। हालांकि, गौरीचक थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वही इस घटना की पुष्टि करते हुए गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामला दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वर्षों से चल रहा है विवाद
वही इस हिंसक झड़प के बारे में बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में दीनबंधु और हरे राम सिंह के बीच वर्षों से जमीन विवाद का मामला चल आ रहा है। वही कई बार इसे सुलझाने के लिए गांव के स्तर पर बैठकें भी हुई, लेकिन मामला उलझता गया। वही हर बार की तरह इस बार भी मामले को लेकर बुधवार को दोनों पक्ष के बीच कहासुनी शुरू हुई। वही देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि एक पक्ष ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष पर जमकर हमला कर दिया। वही बताया जा रहा है कि इस हमले में दीनबंधु सहित उनके घर की महिला को भी पीटा गया। वही इस घटना के बाद पीड़ित के परिजन गौरीचक थाना पहुंचे और इसकी लिखित शिकायत थाने में की है। वही इस मामले को लेकर गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हरे राम सिंह के तरफ से 3 लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed