भोजपुर : MLC चुनाव में बड़ा हादसा, निरीक्षण करने गये अधिकारियों की गाड़ी पलटी, मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर हुए घायल

आरा। बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है। शाम के चार बजे तक मतदाता वोटिंग कर सकते हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं। केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें दिख रही हैं। वहीं चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। वहीं, बिहार के आरा में हादसे में मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर घायल हुए हैं। दरअसल, आज बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसी को लेकर निरीक्षण करने जा रहे पदाधिकारियों से भरी स्कॉर्पियो पुल से नीचे जा गिरी। जिस वजह से गाड़ी में सवार जिला बाल सर्वेक्षण पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर, पीरो पुलिस इंस्पेक्टर रामविलास प्रसाद और बॉडी गार्ड सहित 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, तरारी थाना क्षेत्र के तरारी-कुरमुरी नहर रोड बंधवा पुल से स्कॉर्पियो जा गिरी। स्कॉर्पियो पर सवार जिला बाल सर्वेक्षण पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर, पीरो पुलिस इंस्पेक्टर रामविलास प्रसाद और बॉडी गार्ड सहित 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गए हैं। इंस्पेक्टर रामविलास पासवान का बायां हाथ टूटा है। वहीं, मजिस्ट्रेट के सिर में भी चोट लगी है। सभी को पहले तरारी पीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

About Post Author

You may have missed