दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट से हुई मौत के बाद हडकंप, प्रबंधन की तैयारियों में जुटी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। एक बार फिर से कोरोना का नया वैरिएंट पांव पसार रहा है। इस नए वैरिएंट को लेकर अब लोग एक बार फिर से सतर्क हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से निकल कर सामने आ रही है। यहां कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन प्लान में जुट गए हैं। कई देशों में कोविड मामलों में अचानक आई तेजी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बृहस्पतिवार को आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में केजरीवाल स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे अधिकारियों से संबंधित विभागों व एजेंसियों के इंतजामों के बारे में जानेंगे और उनको आवश्यक निर्देश देंगे। दिल्ली सरकार की स्थिति पर पूरी तरह से नजर है और बैठक में विस्तृत चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। इससे पहले कि देश में हालात बिगड़े, बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के सभी हॉस्पिटल्स, एयरपोर्ट समेत अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर अलर्ट जारी हुआ है। कल यानी बुधवार को अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने समीक्षा बैठक की जिसमें कोरोना से बचाव करने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही कोरोना प्रभावित देशों से आ रहे लोगों की अनिवार्य रूप से जांच करने का भी निर्णय लिया गया है।

About Post Author

You may have missed