PATNA : दुर्गा पूजा पंडालों में आसामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, आयोजक ने दर्ज कारवाई प्राथमिक
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना के दानापुर से आ रही है, जहां असमाजिक तत्वों ने उपकारा गेट के पास बन रहे नवरात्र मनाने के लिए स्थापित किए जा रहे पूजा पंडाल में तोड़फोड़ की है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मूर्तिकार मूर्तियों को रंग कर देर रात को घर लौट गए थे। वहीं आज शुक्रवार के अहले सुबह जब पंडाल के आयोजक पहुंचे तो देखा कि अंदर तोड़फोड़ की गई है। वही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। वही सूचना पाकर मौके पर दानापुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे व मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं। वही इस मामले में आयोजक शंकर यादव ने बताया कि मूर्तिकार देर रात काम करके घर चले गए थे। शुक्रवार अहले सुबह लगभग 3:00 से 4:00 बजे के बीच असामाजिक तत्वों तोड़फोड़ की है। वही इस घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष समाज दीपक ने बताया कि कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ किया गया है। वही इसको लेकर आयोजक के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। आसपास लगे सभी CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है। वही इस घटना में जो लोग भी शामिल होंगे उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।


