आरआरबी ने रेलवे में 9000 पदों पर निकाली वैकेंसी, अब हर साल होगी एएलपी की भर्ती

पटना। रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की लिए खुशखबरी है। अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद आरआरबी ने 9000 तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई है। वहीं, आरआरबी ने पहले ही एएलपी में भर्ती के लिए 5696 रिक्तियां निकाली थी। दोनों को मिलाकर 14696 रिक्तियों को भरा जाएगा। देशभर के अभ्यर्थी फरवरी से रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड भर्ती के लिए दो चरणों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा। आरआरबी ने विभाग में खाली पड़े तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आरआबी के विभागीय अधिकारी ने बताया कि सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल, सिग्नल एंड टेलीकॉम जैसे कई ट्रेड में लगभग नौ हजार तकनीशियन के पद रिक्त हैं। इन पदों पर 10वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा-डिग्री धारक (इंजीनियरिंग) अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने का समय चार सप्ताह का दिया गया है। हालांकि जरुरत पड़ने पर इसकी तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है। परीक्षा जुलाई में होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सामन्य वर्ग अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क 500 रुपये, महिला, एसटी-एससी के लिए 250 रुपये शुल्क देना होगा। पिछले एक सप्ताह से अभ्यर्थी तकनीशियन की रिक्तियां निकालने के लिए आंदोलन कर रहे थे। इधर मंगलवार को आंदोलन करने वाले हजारों अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया गया था। इधर आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि आंदोलन को शांत कराने के लिए रेलवे ने सिर्फ 9000 रिक्तियां दी है। यह काफी कम है। कम से कम दोनों मिलाकर 50 हजार रिक्तियां आनी चाहिए थी। वहीं मंगलवार को आरआरबी के माध्यम से बताया गया था सहायक लोको पायलट (एएलपी) के रिक्त पदों पर हर साल भर्ती किया जाएगा। एएलपी के खाली पदों पर 2018 में भर्ती निकाली गई थी और यह प्रक्रिया 2023 तक चली है। सैकड़ों अभ्यर्थियों की उम्र अधिक हो जाने के कारण नियुक्ति नहीं हो सकी। इस समस्या से निपटने के लिए रेलवे बोर्ड एएलपी के खाली पदों पर हर साल भर्ती करेगा।

About Post Author

You may have missed